सुरक्षा अौर मॉनिटरिंग के लिए मानगो में होगी ड्रोन से निगरानी

जमशेदपुर : मानगो में रामनवमी विसर्जन जुलूस की सुरक्षा अौर असामाजिक तत्वों की मॉनिटरिंग के लिए एक ड्रोेन रखा जायेगा. इसके अलावा मानगो चौक से लेकर पारडीह के बीच उच्च क्षमता वाले कुल 20 नये सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इसके अलावा बड़ा हनुमान मंदिर, बारी मसजिद अौर मुंशी मुहल्ला मसजिद समेत अन्य जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 4:16 AM

जमशेदपुर : मानगो में रामनवमी विसर्जन जुलूस की सुरक्षा अौर असामाजिक तत्वों की मॉनिटरिंग के लिए एक ड्रोेन रखा जायेगा. इसके अलावा मानगो चौक से लेकर पारडीह के बीच उच्च क्षमता वाले कुल 20 नये सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इसके अलावा बड़ा हनुमान मंदिर, बारी मसजिद अौर मुंशी मुहल्ला मसजिद समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगाया गया है. साथ ही मानगो के विभिन्न जगहों पर विसर्जन जुलूस की अलग से अक्षेस प्रशासन वीडियोग्राफी भी करेगा.

यह जानकारी मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने दी. 13 अखाड़ा की सफाई अौर फॉगिंग की गयी. मानगो में कुल 13 रामनवमी अखाड़ा समिति के यहां मानगो अक्षेस में साफ-सफाई अौर फॉगिंग की. यहां बुधवार को चूना अौर ब्लीचिंग पाउंडर का छिड़काव किया जायेगा. संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग. मानगो में संवेदनशील जगहों में बैरिकेडिंग करना शुरू किया गया,