छात्र की मौत के दो साल बाद दोस्तों पर हत्या का केस
मृतक की मां के बयान पर बिष्टुपुर थाने में दर्ज हुआ मामला जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में राम कृष्ण मिशन स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र करणजीत की मौत के मामले में करीब दो साल बाद बिष्टुपुर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सिदगोड़ा विद्यापतिनगर (टाउन हाल के पास) निवासी सुशीला देवी […]
मृतक की मां के बयान पर बिष्टुपुर थाने में दर्ज हुआ मामला
जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में राम कृष्ण मिशन स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र करणजीत की मौत के मामले में करीब दो साल बाद बिष्टुपुर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सिदगोड़ा विद्यापतिनगर (टाउन हाल के पास) निवासी सुशीला देवी के बयान पर पुलिस ने देबन बगान के अभिजीत कुमार, बिरसानगर रमणी फ्लैट के सौरभ, बिरसानगर के सौरियाे सिन्हा, अनिकेत करुवा और छोटा गोविंदपुर निवासी अमन चालक पर घर से बुलाकर ले जाकर साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज किया है. कोर्ट के अादेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
किताब खरीदने के नाम घर से निकला था करणजीत :दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 15 जुलाई 2015 को सुशीला देवी का पुत्र करणजीत कुमार को अभिजीत, सौरभ, सौरियो, अनिकेत और अमन घर से बुलाकर साकची किताब खरीदने की बात कहकर अपने साथ ले गये. अभिजीत ने करणदीप के घर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी और अभिजीत करणजीत की गाड़ी चलाकर अपने साथ साकची ले गया. साकची से देर शाम तक जब करणजीत नहीं लौटा तो परिवार वालों ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया. करणजीत द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर परिवार वाले खोजबीन करने निकले और जब सूचना देने साकची थाना पहुंचे तो पुलिन ने परिवार वालों को जानकारी दी कि स्टेट माइल रोड में दुर्घटना हुई है. घायल को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. परिवार वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो करणजीत को घायल पाया.