एमजीएम : तीन साल से खराब हैं छह कूलर, मरीज पी रहे गर्म पानी

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के कई विभागों में पानी उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर कई जगहों पर वाटर फिल्टर के साथ वाटर कूलर लगाये गये थे. जोकि पिछले तीन साल से खराब हैं. जिसके वजह से मरीजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:21 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के कई विभागों में पानी उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर कई जगहों पर वाटर फिल्टर के साथ वाटर कूलर लगाये गये थे. जोकि पिछले तीन साल से खराब हैं. जिसके वजह से मरीजों को गर्मी में ठंडा पानी नहीं मिल रहा है औ मजबूरी में गर्म पानी पर रहा है.
इमरजेंसी के पास लगे नल से लेते हैं पानी
अस्पताल के मरीज इमरजेंसी के पास लगे नल से पीने का पानी लाते हैं. धूप के कारण टंकी का पानी गरम हो जाता है. अस्पताल परिसर में सामाजिक संस्था द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है, लेकिन उससे भी गर्म पानी ही निकलता है. बावजूद इसके वहां पानी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. आलम यह है भीषण गर्मी में मरीजों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है.
अस्पताल में पानी उपलब्ध कराने के लिए काम चल रहा है. जल्द ही सभी वाटर कूलर ठीक करा दिये जायेंगे, जिससे मरीजों व कर्मचारियों को ठंडा पानी मिल सके.
– डॉ एके सिंह, एमजीएम अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version