सोनारी से निकले सर्वाधिक अखाड़े
जमशेदपुर. सोनारी इलाके से गुरुवार को सर्वाधिक 21 अखाड़ा जुलूस निकला. पहला जुलूस शाम चार बजे मनबोध मोहल्ला स्थित अंजनी पुत्र अखाड़ा का निकला. डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आये. विभिन्न इलाके से होते हुए जुलूस कपाली घाट पहुंचा. आंखों पर पट्टी बांध कर दिखाये करतब. जुलूस के दौरान आंखों पर पट्टी बांधकर […]
जमशेदपुर. सोनारी इलाके से गुरुवार को सर्वाधिक 21 अखाड़ा जुलूस निकला. पहला जुलूस शाम चार बजे मनबोध मोहल्ला स्थित अंजनी पुत्र अखाड़ा का निकला. डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आये. विभिन्न इलाके से होते हुए जुलूस कपाली घाट पहुंचा.
आंखों पर पट्टी बांध कर दिखाये करतब. जुलूस के दौरान आंखों पर पट्टी बांधकर कई युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. कई अखाड़ों में मोदी और योगी के बैनर-पोस्टर. जुलूस के दौरान कई अखाड़ों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाये हुए थे.
सक्रिय रहे पुलिस व शांति समिति के सदस्य : जुलूस के दौरान सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्त करती रही, वहीं शांति समिति के सदस्य जुलूस को अनुशासित रखने और समय पर समाप्त करने के लिए लगातार सक्रिय रहे.
सीपीएमजी अनिल कुमार का तबादला
जमशेदपुर. झारखंड परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का तबादला हो गया है. उनका तबादला भागलपुर किया गया है. अनिल कुमार के स्थान पर झारखंड परिमंडल की नयी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के पद पर शशि शालिनी कुजूर को पदस्थापित किया है. वह साउथ बंगाल परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही वह रांची आकर कार्यभार संभालेंगी. गौरतलब है कि अनिल कुमार पिछले तीन साल से झारखंड परिमंडल में कार्यरत थे. उनके कार्यकाल के दौरान झारखंड में देश का पहला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत हुई. साथ ही अनिल कुमार के कार्यकाल में ही राज्य में तीन नये स्थानों पर पासपोर्ट सेवा की शुरुआत की गयी.