कदमा : पूर्व टाटा स्टीलकर्मी की फ्लैट में मिली लाश

जमशेदपुर: कदमा बी ब्लॉक, इसीसी फ्लैट 393 में रहने वाले सुभाशीष मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुभाशीष मुखर्जी टाटा स्टील से सेवानिवृत्त थे. पुलिस के मुताबिक सुभाशीष मुखर्जी नशा का सेवन करते थे. पांच अप्रैल की रात को सुभाशीष मुखर्जी नशा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:55 AM
जमशेदपुर: कदमा बी ब्लॉक, इसीसी फ्लैट 393 में रहने वाले सुभाशीष मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुभाशीष मुखर्जी टाटा स्टील से सेवानिवृत्त थे. पुलिस के मुताबिक सुभाशीष मुखर्जी नशा का सेवन करते थे. पांच अप्रैल की रात को सुभाशीष मुखर्जी नशा करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये.

दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सोयी थी. सुभाशीष मुखर्जी का बेटा कॉल सेंटर में काम करने गया था. दूसरे दिन सुबह में बेटा कॉल सेंटर से काम कर लौटा, तो फ्लैट का दरवाजा मां ने खोला. अंदर घुसने के बाद पिता के कमरे में गया, तो पिता को जमीन पर पड़ा देखा. पिता के गले में तार लिपटा था. आनन-फानन में वह अपने पिता सुभाशीष मुखर्जी को इलाज के लिए टीएमएच ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि गला दबाने से मौत हुई है.

अब सवाल यह उठता है कि सुभाशीष मुखर्जी के गले में तार कैसे लिपटा या फिर किसी ने हत्या कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. कदमा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version