14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेजों के साथ आयें, होगा जीएसटी निबंधन

सेंट्रल एक्साइज में तीन दिवसीय शिविर शुरू, व्यापारियों से निबंधन की अपील जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स विभाग ने सर्विस टैक्स देने वाले निबंधित व्यापारियों को जीएसटी निबंधन कराने के लिए शनिवार को बिष्टुपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में शिविर लगाया. पहले दिन 60 व्यापारी पहुंचे. इन्हें जीएसटी निबंधन में परेशानी हो रही थी. […]

सेंट्रल एक्साइज में तीन दिवसीय शिविर शुरू, व्यापारियों से निबंधन की अपील

जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स विभाग ने सर्विस टैक्स देने वाले निबंधित व्यापारियों को जीएसटी निबंधन कराने के लिए शनिवार को बिष्टुपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में शिविर लगाया. पहले दिन 60 व्यापारी पहुंचे. इन्हें जीएसटी निबंधन में परेशानी हो रही थी. विभाग के पदाधिकारियों ने ऐसे व्यापारियों को रविवार व सोमवार को पैनकार्ड, व्यापार से संबंधित व कंपनी या फर्म निबंधन से संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ शिविर में आने कहा.
विभाग के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि शिविर में बिना दस्तावेज के जीएसटी का निबंधन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि कार्यालय में दो दिनों तक नि:शुल्क जीएसटी निबंधन शिविर लगाया गया है. इसमें आवश्यक दस्तावेज लेकर आनेवालाें का सर्विस टैक्स जीएसटी में निबंधन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जीएसटी निबंधन के लिए 30 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित है. ऐसे में सभी उद्यमियों, व्यापारियों को इसका निबंधन कराना निर्धारित तिथि तक अनिवार्य है.
कोल्हान में वैट व सर्विस टैक्स के 20 हजार कर दाता
सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि काेल्हान में (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां) 20 हजार वैट व सर्विस टैक्स कर दाता हैं. इसमेंं सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स को छह हजार व्यापारियों का जीएसटी निबंधन करने का लक्ष्य दिया गया है. जबकि वाणिज्यकर विभाग द्वारा वैट निबंधितों का जीएसटी निबंधन कराया जा रहा है. सर्विस टैक्स के दायरे वाले उद्यमियों व व्यापारियों का निबंधन सेंट्रल एक्साइज द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि उद्यमियों व व्यापारियों का जीएसटी निबंधन कराने के लिए सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन समेत सभी व्यापारिक संगठनों का सहयोग लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें