अक्तूबर से शुरू होगा भूषण पावर एंड स्टील का काम

कंपनी के निदेशक ने उपायुक्त से जमीन अधिग्रहण-हस्तांतरण पर चर्चा की,ग्रामीणों को दिया आश्वासन जमशेदपुर : भूषण पावर एंड स्टील ग्रुप के निदेशक एचसी वर्मा ने पोटका के ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्तूबर से प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. श्री वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:37 AM

कंपनी के निदेशक ने उपायुक्त से जमीन अधिग्रहण-हस्तांतरण पर चर्चा की,ग्रामीणों को दिया आश्वासन

जमशेदपुर : भूषण पावर एंड स्टील ग्रुप के निदेशक एचसी वर्मा ने पोटका के ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्तूबर से प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. श्री वर्मा शनिवार को शहर पहुंचने पर उपायुक्त अमित कुमार से मिले अौर जमीन अधिग्रहण एवं सरकारी जमीन हस्तांतरण के मुद्दे पर वार्ता की. श्री वर्मा पोटका स्थित प्रस्तावित प्लांट क्षेत्र के पोटका, रोलाडीह, खड़ियासाई, टांगरसाई, जुड़ी जाकर प्रस्तावित प्लांट साइट को देखा अौर ग्रामीणों से बात की. उनके साथ एजीएम मृत्युंजय कुमार, सीनियर मैनेजर अरविंद चौरसिया, विवेक झा, राजेश तिवारी, बुधन हेंब्रम, गौतम मंडल समेत अन्य पदाधिकारी थे.
एक सप्ताह में जमा हो जायेगा जमीन हस्तांतरण शुल्क
कंपनी के निदेशक एचसी वर्मा ने उपायुक्त से मुलाकात के दौरान 196 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर बात की. उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण के पूर्व सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) कराने कहा. श्री वर्मा ने बताया कि पोटका, रोलाडीह, खड़ियासाई, टांगर साई, जुड़ी में 196 एकड़ जमीन अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के लिए एजेंसी को एसआइए शुल्क के रूप में 60 लाख रुपये भुगतान करना है, जिसके बाद एसआइए कराया जायेगा. श्री वर्मा ने कैबिनेट से मंजूर हो चुके 59. 83 एकड़ सरकारी जमीन हस्तांतरण के संबंध में बात की जिस पर उपायुक्त ने जमीन हस्तांतरण शुल्क ( 2.98 करोड़) भुगतान लंबित होने की जानकारी दी. श्री वर्मा ने एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान कर देने का भरोसा दिया.
भूषण पावर एंड स्टील के निदेशक के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए एसआइए अौर सरकारी जमीन के हस्तांतरण के मुद्दे पर वार्ता हुई. एसएआइ के लिए कंपनी को एजेंसी को लगभग 60 लाख रुपये भुगतान करना है तथा सरकारी जमीन हस्तांतरण की राशि भुगतान के बाद जमीन हस्तांतरित कर दी जायेगी.
– अमित कुमार, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम.

Next Article

Exit mobile version