बाघिन शांति ने भोजन-पानी त्यागा
दवा व सूई का शांति के शरीर पर नहीं हो रहा है कोई असर पैराइसिस के बाद शांति ने भाेजन व पानी त्याग दिया है जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की मादा बाघिन शांति को डॉक्टरों की टीम के अधीन अस्पताल में इलाज चल रहा है. पैरालाइसिस के बाद उसने भोजन पानी त्याग दिया […]
दवा व सूई का शांति के शरीर पर नहीं हो रहा है कोई असर
पैराइसिस के बाद शांति ने भाेजन व पानी त्याग दिया है
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की मादा बाघिन शांति को डॉक्टरों की टीम के अधीन अस्पताल में इलाज चल रहा है. पैरालाइसिस के बाद उसने भोजन पानी त्याग दिया है. दवा सूई का उसके शरीर पर असर नहीं हो रहा है. जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि शांति ठीक से खड़ा नहीं हो पा रही है. डॉक्टरों के अनुसार उसके बचने की उम्मीद काफी कम है.