इधर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भी परसुडीह-मकदमपुर इलाके व बाजार वाले क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात रही. पेट्रोलिंग वाहन द्वारा मकदमपुर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने दिन भर गश्ती की. मकदमपुर जाने वाले रास्तों पर फोर्स को अब भी तैनात किया गया है. मकदमपुर की ओर जाने वाले लोगों से पुलिस पुछताछ करती नजर आयी. साथ ही कुछ युवकों के वाहनों की जांच भी की गयी. मकदमपुर जाने वाले सभी रास्ताें पर बेरिकेटिंग रही. परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने स्वयं अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से भी जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विमल कुमार भी क्षेत्र के कई लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने की अपील की.
Advertisement
परसुडीह: मारपीट व हमले के सभी आरोपी भेजे गये जेल, मकदमपुर में तीसरे दिन भी सतर्कता
जमशेदपुर: रामनवमी के दौरान परसुडीह के मकमदपुर में दिलीप से मारपीट व स्कूटी क्षतिग्रस्त करने और नजायज मजमा बना कर हंगामा करने के आरोपी अफरोज कुरैसी, माे इम्तियाज, बटला, काजी मो अकबर उर्फ बबलू, मो परवेज, मो नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. इसके अलावा फिरोज कुरैसी, मो मुस्ताक […]
जमशेदपुर: रामनवमी के दौरान परसुडीह के मकमदपुर में दिलीप से मारपीट व स्कूटी क्षतिग्रस्त करने और नजायज मजमा बना कर हंगामा करने के आरोपी अफरोज कुरैसी, माे इम्तियाज, बटला, काजी मो अकबर उर्फ बबलू, मो परवेज, मो नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. इसके अलावा फिरोज कुरैसी, मो मुस्ताक सहित 50-60 अन्य लोगों पर परसुडीह थाना में केस दर्ज किया गया है. वही मकदमपुर के चिकू समेत कई युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
गौरतलब हो कि छह अप्रैल की रात विसर्जन समाप्त होने के बाद विद्या सागर पल्ली निवासी दिलीप राय अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था. इस दौैरान मकदमपुर मसजिद के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और जानलेवा हमला किया. दिलीप किसी तरह से जान बचाकर भागा और जानकारी अपने साथियों को दी. दिलीप को सिर और हाथ में चोट लगी थी. इसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद दो गुट में विवाद हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement