बिष्टुपुर : देसी कट्टा के साथ बाइक चोर गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को गोपाल मैदान के समीप से वाहन चोरी के वांछित अजय महानंद को एक देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. अजय महानंद ने अपने साथी अमन के साथ मिल कर बीते दिनों में कई बाइकों की चोरी की है. पुलिस ने अजय को […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को गोपाल मैदान के समीप से वाहन चोरी के वांछित अजय महानंद को एक देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. अजय महानंद ने अपने साथी अमन के साथ मिल कर बीते दिनों में कई बाइकों की चोरी की है. पुलिस ने अजय को जेल भेज दिया है जबकि अमन की तलाश में छापेमारी की जा रही है. अजय मूल रूप से आेडिशा नंदग्राम तुमरा बालांगीर का निवासी है. अजय ने पुलिस को बताया कि वह नशा का आदि है. शराब, गांजा सहित सभी प्रकार का नशा वह करता है.
नशा के लिए पैसा जुटाने के लिए ही उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया. अजय के अनुसार बाइक चोरी कर वह अमन को देता था. अमन चोरी की बाइक को दो-तीन हजार रुपये में बेचता था. उसके बाद रुपये दोनों बांट लेते थे. उसने ओडिशा में ही अपने रिश्तेदार से दो हजार रुपये में देशी कट्टा खरीदा था. उसकी एक व्यक्ति से दुश्मनी है जिस कारण से वह पिस्तौल लेकर घूम रहा था.
एेसे धरा गया अजय : पुलिस के अनुसार अजय ने अमन के साथ मिल कर बिष्टुपुर से एक बाइक उड़ायी थी. दोनों सीएच एरिया स्थित राजू गैराज में चोरी की बाइक का नम्बर प्लेट बदल रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी वहां पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों फरार हो गये. पुलिस ने गैरेज मालिक राजू को पकड़ा. राजू के पकड़े जाने की सूचना के बाद उसके परिवार के लोग दोनों बाइक चोर की तलाश में लग गये व अजय काे धर दबोचा.