नाले में फ्लाइएश देख भड़के एसडीओ, कार्रवाई की दी चेतावनी

गम्हरिया : रविवार को एसडीओ संदीप दुबे के नेतृत्व में एक टीम ने रापचा व बुरूडीह पंचायत अंतर्गत फ्लाइएश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के प्राकृतिक नाले का उदगम स्थल पिंड्राबेड़ा नाला से लेकर संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. वे नाले में फ्लाइएश को बहते देख भड़क गये. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:55 AM

गम्हरिया : रविवार को एसडीओ संदीप दुबे के नेतृत्व में एक टीम ने रापचा व बुरूडीह पंचायत अंतर्गत फ्लाइएश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के प्राकृतिक नाले का उदगम स्थल पिंड्राबेड़ा नाला से लेकर संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. वे नाले में फ्लाइएश को बहते देख भड़क गये. साथ ही शीघ्र उसे नहीं हटाने पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नाले में फ्लाइएश कंपनी प्रबंधन द्वारा बहायी गयी है.

इसलिए इसकी सफाई भी प्रबंधन ही करेगा. श्री दुबे ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी. यह मामला गंभीर है. इसके समाधान के लिए अगर प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. टीम में बीडीओ हरिशंकर बारिक, प्रदूषण विभाग के आरओ सुरेश पासवान, कंपनी के रवींद्र अग्रवाल समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. रिसाइक्लिंग पंप चलाने से नहीं होती समस्या. प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि थर्मल पावर प्लांट में फ्लाइएश निकलना लाजमी है, लेकिन अगर प्रबंधन द्वारा रिसाइक्लिंग पंप को लगातार चलाया जाता, तो उक्त समस्या उत्पन्न नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version