आयडा में सात हजार करोड़ का निवेश करेगी कोरियन कंपनी
सीएम शहर पहुंचे, स्मार्ट ग्रेड के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात जमशेदपुर : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट ‘मोमेंटम झारखंड’ के दौरान हुए समझौते के तहत आयडा क्षेत्र में कोरियन कंपनी लगभग सात हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रविवार को सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से स्मार्ट ग्रेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने संक्षिप्त मुलाकात की. स्मार्ट […]
सीएम शहर पहुंचे, स्मार्ट ग्रेड के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
जमशेदपुर : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट ‘मोमेंटम झारखंड’ के दौरान हुए समझौते के तहत आयडा क्षेत्र में कोरियन कंपनी लगभग सात हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रविवार को सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से स्मार्ट ग्रेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने संक्षिप्त मुलाकात की. स्मार्ट ग्रेड की कोरियन कंपनी को देश में लाने का लाइसेंस प्राप्त है. स्मार्ट ग्रेड के प्रबंध निदेशक सुनील मिश्रा, तकनीकी सहयोगी आइआइएम अहमदाबाद के प्रो. पीके सिन्हा व अन्य ने शहर पहुंच कर आयडा कलस्टर का निरीक्षण किया अौर वहां तक पहुंचने के लिए रेल, सड़क अौर हवाई कनेक्टविटी का जायजा लिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे भेंट की. सुनील मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी, जिसके बाद वे 12 अप्रैल को कोरिया जायेंगे जहां 19 अप्रैल को बैठक होगी. इसके बाद कोरियन कंपनी के प्रतिनिधि अौर सरकार के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से शहर आकर इसकी शुरुआत करेंगे. कोरियन कंपनी द्वारा 1035 मिलियन डॉलर (लगभग सात हजार करोड़ रुपये) का निवेश किया जायेगा,
जिसका काम 15 मई के बाद से शुरू होगा. श्री मिश्रा ने बताया कि कोरियन कंपनी द्वारा मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल व्हीकल, लिथियम बैटरी तथा सोलर कंपोनेंट तैयार किया जायेगा. कंपनी द्वारा तैयार बैटरी सामान्य बैटरी से 16 गुणा अधिक क्षमता की होगी. इसके लिए कंपनी को 283 एकड़ जमीन चाहिये. आयडा द्वारा पूर्व में 88 एकड़ जमीन की पेशकश की गयी थी, लेकिन सरकार अब 283 एकड़ जमीन देने के लिए तैयार है.