जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपी के कल से आरंभ होने वाले मूल्यांकन कार्य में एक ऐसे शिक्षक को ड्यूटी पर लगा दिया गया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. भालूबासा हरिजन उच्च विद्यालय के संस्कृत क शिक्षक रहे स्वर्गीय राम प्रसाद यादव को मूल्यांकन कार्य में योगदान के लिए आदेश दिया गया है.
पूर्वी सिंहभूम जिले के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में योगदान देने के लिए आज पत्र दिया गया, जिसमें यह अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया. हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह तकनीकी भूल किस कारणवश हुई है.यहजांच का विषय भी हो सकता है कि क्या पूर्व में भेजी गयी सूची से मृत शिक्षक का नाम नहीं हटाया गया या फिर कार्य लापरवाही बरती गयी?