गैंगवार में एक की हत्या

आदित्यपुर में सरेराह बमबाजी और गोलीबारी जमशेदपुर : रविवार शाम करीब सात बजे आदित्यपुर की मुसलिम बस्ती में हुए गैंगवार में लाला उर्फ मुतलीफ की गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी. वहीं मो फरीद और जमील गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को टाटा मेन हॉस्पिटल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:29 AM

आदित्यपुर में सरेराह बमबाजी और गोलीबारी

जमशेदपुर : रविवार शाम करीब सात बजे आदित्यपुर की मुसलिम बस्ती में हुए गैंगवार में लाला उर्फ मुतलीफ की गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी. वहीं मो फरीद और जमील गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को टाटा मेन हॉस्पिटल में भरती कराया गया. गोली फरीद का पेट छेदते हुए बाहर निकल गयी. उसे आइसीयू में भरती किया गया है. जमील को हाथ में गोली लगी है.

परिवार वालों व पुलिस के अनुसार मुसलिम बस्ती निवासी लाला के पुत्र का 11 मार्च को जन्मदिन है. जन्म दिन का सामान लाने के लिए रविवार की शाम छह बजे जमील एवं फरीद के साथ बाजार के लिए निकला था. बाजार जाने के क्रम में वह अपने फूफा अशरफ अली की टेलर दुकान के पास रुक कर बात करने लगा. इस बीच कादिम अपने साथियों के साथ आया और लाला को निशाना बना कर बोतल बम फेंका. बोतल बम फरीद के पैर के पास गिरा, लेकिन नहीं फटा. बम से हमले के बाद लाला, फरीद और जमील वहां से भागने लगे. मुसलिम बस्ती आइ रोड में राम विलास के घर के पास कादिम एवं उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और लाला की गोली मार कर हत्या कर दी. फायरिंग में फरीद एवं जमील को भी गोली लगी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये.

सरायकेला जिला एसपी मदन मोहन लाल ने बताया कि मुसलिम बस्ती में पहले से ही वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इस घटना में ऐसी ही कुछ बात प्रकाश में आ रही है. घटना को अंजाम देने में कादिम और उसके अन्य सहयोगी (जाकिर,शाबिद, मेहंदी, शराफत अली, अफसर अली, सदाम, मो कलीम, मो चौधरी व अन्य) का नाम आ रहा है. सभी आरोपियों पर पहले से ही हत्या और लूट जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं. टाइगर मोबाइल को छापामारी करने का आदेश दे दिया गया है. टीम गठित कर छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version