चार गुना महंगा होगा क्वार्टरों का मेंटेनेंस और मॉडिफिकेशन

जमशेदपुर : टाटा स्टील में क्वार्टरों का मेंटेनेंस और मॉडिफिकेशन महंगा होगा. इसको लेकर मैनेजमेंट की ओर से यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया गया है. वार्ता सोमवार को होनी थी लेकिन एक दो दिनों के लिए टाल दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, टाटा स्टील अपने क्वार्टरों के मेंटेनेंस व मॉडिफिकेशन पर जो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:18 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील में क्वार्टरों का मेंटेनेंस और मॉडिफिकेशन महंगा होगा. इसको लेकर मैनेजमेंट की ओर से यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया गया है. वार्ता सोमवार को होनी थी लेकिन एक दो दिनों के लिए टाल दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, टाटा स्टील अपने क्वार्टरों के मेंटेनेंस व मॉडिफिकेशन पर जो भी खर्च करेगी, उसकी कीमत को चार गुना अधिक वसूलेगी.

कंपनी का मानना है कि वर्तमान में जो फाॅर्मूला के तहत मॉडिफिकेशन या मेंटेनेंस पर पैसे कंपनी की ओर से वेतन से कटौती की जाती है, उसमें करीब 20 साल का समय लग जाता है. ऐसे में 20 साल में रुपये का अवमूल्यन हो जाता है. वर्तमान में अगर कोई भी कर्मचारी 2 लाख 40 हजार रुपये का मॉडिफिकेशन अपने क्वार्टर में कराता है तो कंपनी 20 साल गुना 12 माह के हिसाब से 240 से इसको भाग देती आयी है, जिससे कर्मचारियों को हर माह 1000 रुपये वेतन से कटता रहता था और मॉडिफिकेशन भी क्वार्टर का हो जाता था.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कंपनी का मानना है कि 20 साल में रुपये की कीमत बढ़ती जाती है और कंपनी पुराने रेट से ही पैसा वसूलते रहती है. ऐसे में इस सिस्टम के जरिये करीब 4 हजार रुपये लोगों को देना होगा और इसका रेट 2 लाख 40 हजार रुपये की जगह अब लोगों को चार गुना पैसे देने होंगे.

दो कमरे के क्वार्टर में रहना होगा मजबूरी : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अभी पुराने क्वार्टर का फिक्सअप नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अगर कोई कर्मचारी अभी मॉडिफिकेशन करता है तो काफी खर्च आने लगेगा. ऐसे में दो कमरे के क्वार्टर में ही कर्मचारियों को गुजर बसर करना मजबूरी हो जायेगी.
फिलहाल वार्ता के लिए बुलाया गया है : अध्यक्ष
क्वार्टर के मॉडिफिकेशन जिसको टीआरएम कहा जाता है, उसका रेट बढ़ाने की बात है. लेकिन, अभी वार्ता के लिए बुलाया गया है. वार्ता के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version