13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: प्रबंधन के प्रस्ताव को परिजनों ने किया खारिज,तीसरे दिन भी नहीं उठा शव नौकरी व मुआवजे पर नहीं बनी सहमति

जमशेदपुर : शव के साथ आज झामुमो करेगा टाटा मोटर्स गेट जाम टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी के स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के तीसरे दिन भी आश्रित को नौकरी और मुआवजा दिये जाने पर प्रबंधन के साथ सहमति नहीं बनी. इस वजह से शव का न तो पोस्टमार्टम हो सका न अंतिम संस्कार. सोमवार […]

जमशेदपुर : शव के साथ आज झामुमो करेगा टाटा मोटर्स गेट जाम टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी के स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के तीसरे दिन भी आश्रित को नौकरी और मुआवजा दिये जाने पर प्रबंधन के साथ सहमति नहीं बनी. इस वजह से शव का न तो पोस्टमार्टम हो सका न अंतिम संस्कार. सोमवार को प्रबंधन की ओर से प्रोडक्शन हेड एस.

मेहता, एजीएम (मेंटेनेंस) एस चौधरी, सीनियर मैनेजर एस क्रांति, डीएम बीके सिंह, एचआर अधिकारी अमितेष पांडेय व सुमित कुमार मृतक के परिजनों से मिलने टेल्को के/ 31-4 आवास पहुंचे. अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को कंपनी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कहीं. इस दौरान करीब 12 हजार रुपये (बेसिक डीए का 50 फीसदी, पेंशन राशि मिलाकर) प्रतिमाह देने और बाद में कंपनी के बाहर नौकरी दिलाने में प्रयत्न करने की बात कहीं. परिजनों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. मृतक की पत्नी अताशी दत्ता को कंपनी में सिर्फ स्थायी नौकरी देने की मांग की.

झामुमो का गेट जाम आज
पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने अप्पू दत्ता के अाश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को टाटा मोटर्स के एक नंबर गेट को शव के साथ जाम करने की घोषणा की. श्री सोरेन सोमवार को अप्पू के परिजनों से मिले. इसके बाद 12 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल का एक नंबर गेट जाम कर दिया. झारखंड युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि स्थायी नौकरी के बदले स्थायी नौकरी से कम पर समझौता नहीं होगा. सुबह 10 बजे झामुमो कार्यकर्ता टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर एकत्र होंगे. स्थायी नौकरी मिलने तक गेट जाम जारी रहेगा. इस दौरान गेट के अंदर या बाहर किसी को आने- जाने नहीं दिया जायेगा.
शनिवार को हुई थी अप्पू की मौत
शनिवार को टीएमएल ड्राइव लाइंस के फोर्ज डिवीजन में के लाइन में कार्यरत स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की ड्यूटी के दौरान गिर गये थे. टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
आधा घंटा इंतजार के बाद भी वार्ता को नहीं पहुंचे प्रबंधन के पदाधिकारी
मृत स्थायी कर्मी अप्पू दत्ता के परिजनों को स्थायी नौकरी देने की मांग पर रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने सोमवार को टाटा मोटर्स अस्पताल के एक गेट को तीन घंटे तक जाम कर दिया. श्री सोरेन ने मुआवजा पर फैसला नहीं होने पर मंगलवार को शव के साथ टाटा मोटर्स कंपनी के एक नंबर गेट को जाम करने की चेतावनी दी है. अस्पताल गेट जाम की सूचना मिलते ही टेल्को पुलिस दल बल के साथ पहुंची. दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुआ गेट जाम अपराह्न 3:30 बजे तक चला. इससे पूर्व झामुुमो नेताओं ने प्रबंधन को वार्ता के लिए आधे घंटे का समय दिया था. लेकिन प्रबंधन का कोई अधिकारी जब सामने नहीं आया तो गेट जाम कर दिया. हालांकि मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी न हो इसके लिए एक गेट छोड़ दिया था. मौके पर झारखंड युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू, प्रमोद लाल, लालटू महतो, नंदू सरदार, रमेश मुर्मू, आशीष कामता, बहादुर बसेरा, शाहिद परवेज, कर्ण कालिंदी, अमीर अली, राज लकड़ा, बलजीत सिंह, सुरज गौड़, दमन मांझी, नारायण सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें