जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी में छेड़खानी की घटना को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद ने सोमवार की रात को हिंसक रूप ले लिया. छेड़खानी के आरोप में जेल भेजे गये हीरा सिंह के समर्थकों की तरफ से रात करीब 9.30 बजे पीड़ित पक्ष के घर पर पथराव किया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची जिला पुलिस की टीम ने सड़कों पर खड़े पुरुष व महिलाओं को लाठीचार्ज कर खदेड़ा.
पुलिस पीड़ित पक्ष के पड़ोस के चार-पांच घरों में सर्च अभियान चलाकर कई लोगों की पिटाई भी की और पथराव करने के आरोप में करीब एक दर्जन पुरुष व महिलाओं को पकड़कर थाना ले गयी. कुछ महिलाओं को पुलिस ने बाद में छोड़ दिया. एक घंटे तक पुलिस द्वारा यह अभियान टुइलाडुंगरी की हर गली में चलाया गया. पुलिस ने हंगामा शांत कराने के बाद काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान मूलचंद साहू, राजा साहू, कमलेश साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, झामुमो नेता राजू गिरी, गुंजन यादव, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, मनोज बाजपेयी, चिंटू सिंह, पीड़ित पक्ष के परिवार के लोगों समेत 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. वहीं पथराव के बाद हंगामे की सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी अनिमेष नैथानी, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी केएन मिश्रा समेत कई थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स पहुंच गयी थी.
घर पर बैठे थे, युवकों ने किया पथराव. पीड़ित पक्ष ने बताया कि रात में घर के बाहर कुर्सी लगाकर वे लोग बैठे हुए थे. इस दौरान 100-150 की संख्या में युवक गोलबंद होकर हंगामा करने का प्लान बना रहे थे. इसकी जानकारी गोलमुरी पुलिस व डीएसपी को दी गयी. एक घंटे तक कोई भी पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचा. बाद में युवकों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया. सुनील नामक युवक को पैर में चोट लगी है. घटना के बाद काफी देरी बाद पुलिस पहुंची. लोगों के अनुसार पुलिस की लापरवाही के कारण घटना घटी है.