जमशेदपुर में 15 अप्रैल को होगा झारखंड सिने अवार्ड समारोह, दिखेगी राज्य की प्रतिभा

15 अप्रैल को जमशेदपुर में झारखंड सिने अवार्ड समारोह का आयोजन होना है. विगतपांच अप्रैल से संथाली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है. फिल्म महोत्सव में इस बारनौ फिल्में शामिलकीगयी हैं. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सभी फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है. ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 11:26 AM

15 अप्रैल को जमशेदपुर में झारखंड सिने अवार्ड समारोह का आयोजन होना है. विगतपांच अप्रैल से संथाली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है. फिल्म महोत्सव में इस बारनौ फिल्में शामिलकीगयी हैं. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सभी फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है. ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन के द्वारा पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर मिस इंडिया इंडिजेनस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे भारत वर्ष से कई प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं 13 एवं 14 अप्रैल को फर्स्ट एवं सेकेंड राउंड कंपिटिशन होगा. फाइनल राउंड का आयोजन सिने आवार्ड समारोह की सतरंगी कार्यक्रम की बीच होगा. सिने अवार्ड समारोह में बॉलीवुड के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.

जमशेदपुर के आदिवासी युवा ने मराठी भाषा में शॉर्ट फिल्म फिल्म पिंपल्स बनाई

जमशेदपुर के उभरते हुए सिनेमेटोग्राफर कृष्णा सोरेन की पहुंच अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत तक होगयीहै. शॉर्ट फिल्मों की श्रेणी में उनकी मराठी फिल्म पिंपल्स को इस वर्ष के कांस फिल्म महोत्सव की शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है. वे करीम सिटी कॉलेज में सत्र 2004-07 में मास कॉम के छात्र रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई, पुणे से सिनेमेटोग्राफी में पीजी किया है. वैसे कृष्णा जमशेदपुर के बिरसानगर में रहते हैं परंतु मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम, धालभूमगढ़ जुगिसोल पंचायत के सुंडिसोल गांव के रहने वाले हैं. “20 मिनट की शॉर्ट फिल्म पिंपल्स में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है. फिल्म मेंबुजुर्ग अपने देश और अपनी जमापूंजी तथा घर, जिसे उन्होंने बड़ी शिद्दत से बनाया, उसे छोड़कर अमेरिका में अपने बच्चों के पास जाने और आराम की जिंदगी बिताने के लिए दरकिनार कर देते हैं.”

Next Article

Exit mobile version