टाटा मोटर्स : चौथे दिन उठा शव, पूर्व विधायक रामदास सोरेन का धरना जारी

undefined जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी में शनिवार की स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक झामुमो रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो में नेताओं ने टाटा मोटर्स अस्पताल गेट को जाम कर धरने पर बैठ गये हैं. मृतक के परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 1:04 PM

undefined

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी में शनिवार की स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक झामुमो रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो में नेताओं ने टाटा मोटर्स अस्पताल गेट को जाम कर धरने पर बैठ गये हैं. मृतक के परिजन हलांकि शव को लेकर दाह संस्कार के लिए निकल गये.

गैौरतलब है कि अप्पू दत्ता की मौत शनिवार को ड्यूटी अवधि के दौरान हो गयी थी. परिजन मुआवजा की मांग को लेकर शव को नहीं उठा रहे थे. श्री सोरेन ने टाटा मोटर्स कंपनी के एक नंबर गेट को जाम कर दिया है. अस्पताल गेट जाम की सूचना मिलते ही टेल्को पुलिस दल बल के साथ पहुंची. कल दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुआ गेट जाम अपराह्न 3:30 बजे तक चला. इससे पूर्व झामुमो नेताओं ने प्रबंधन को वार्ता के लिए आधे घंटे का समय दिया था. लेकिन प्रबंधन का कोई अधिकारी सामने नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version