इस दौरान डीएसपी विमल कुमार तथा जिला पार्षद राजकुमार ने लोगों को संबोधित कर शांति बहाल रखने तथा अफवाह से बचने का अनुरोध किया. शांति मार्च को लेकर परसुडीह थाना में बीती शाम एक बैठक की गयी थी.
शांति मार्च में एडीएम सुबोध कुमार, डीएसपी विमल कुमार, थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अंबिका बनर्जी, अपर्णा गुहा, मन्नवर हुसैन, पंकज सिन्हा, अर्जुन यादव, श्याम कुमार शर्मा, ईश्वर सोरेन, शहनाज रफीक, नंदकिशोर ठाकुर, जमुना दुबे, मोहम्मद मोबीन, मुरली वर्णवाल, रामनरेश सिंह, तपन बरूआ, हाजी तनवीर, जितेंद्र कुमार, गंगादयाल यादव, भूलन यादव, नंदू चक्रवर्ती, प्रदीप गुहा, कंचन तिग्गा, गोपाल पंकज समेत कई लोग मौजूद थे.