सभी धर्मों के लोगों ने निकाला शांति मार्च
जमशेदपुर: मकदमपुर में दिलीप राय के साथ मारपीट के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन और समाज के स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने मंगलवार को शांति सदभावना मार्च निकाला. सुबह सवा नौ बजे मकदमपुर रेलवे फाटक से शांति मार्च निकला और मकदमपुर, मुंशी मोहल्ला, गिरजाघर, परसुडीह बाजार, चांदनी चौक, शीतला चौक होते […]
जमशेदपुर: मकदमपुर में दिलीप राय के साथ मारपीट के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन और समाज के स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने मंगलवार को शांति सदभावना मार्च निकाला. सुबह सवा नौ बजे मकदमपुर रेलवे फाटक से शांति मार्च निकला और मकदमपुर, मुंशी मोहल्ला, गिरजाघर, परसुडीह बाजार, चांदनी चौक, शीतला चौक होते हुए 11 बजे मकदपुर रेलवे फाटक पहुंचकर समाप्त हुआ. शांति मार्च में चलने वाले लोग ‘क्षेत्र में शांति हमारा लक्ष्य, समेत एकता संबंधी कई स्लोगन वाली तख्ती लिये चल रहे थे.
इस दौरान डीएसपी विमल कुमार तथा जिला पार्षद राजकुमार ने लोगों को संबोधित कर शांति बहाल रखने तथा अफवाह से बचने का अनुरोध किया. शांति मार्च को लेकर परसुडीह थाना में बीती शाम एक बैठक की गयी थी.
शांति मार्च में एडीएम सुबोध कुमार, डीएसपी विमल कुमार, थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अंबिका बनर्जी, अपर्णा गुहा, मन्नवर हुसैन, पंकज सिन्हा, अर्जुन यादव, श्याम कुमार शर्मा, ईश्वर सोरेन, शहनाज रफीक, नंदकिशोर ठाकुर, जमुना दुबे, मोहम्मद मोबीन, मुरली वर्णवाल, रामनरेश सिंह, तपन बरूआ, हाजी तनवीर, जितेंद्र कुमार, गंगादयाल यादव, भूलन यादव, नंदू चक्रवर्ती, प्रदीप गुहा, कंचन तिग्गा, गोपाल पंकज समेत कई लोग मौजूद थे.