नक्सल प्रभावित 30 गांवों में विकास तेज करने का आदेश

जमशेदपुर. जिले के 30 नक्सल प्रभावित गांवों में सभी विभाग को विकास कार्य तेज करने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को यह आदेश जिला मुख्यालय में नक्सल फोकस एरिया में विकास कार्यों की समीक्षा व नये कार्यों को लेकर हुई बैठक में डीडीसी सूरज कुमार ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को दिया. इसमें डुमरिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 7:09 AM
जमशेदपुर. जिले के 30 नक्सल प्रभावित गांवों में सभी विभाग को विकास कार्य तेज करने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को यह आदेश जिला मुख्यालय में नक्सल फोकस एरिया में विकास कार्यों की समीक्षा व नये कार्यों को लेकर हुई बैठक में डीडीसी सूरज कुमार ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को दिया. इसमें डुमरिया, गुड़ाबांधा, घाटशिला, धालभूमगढ़ अौर पटमदा के 30 गांवों को चिह्नित किया गया है.

जहां सभी विभाग को टाइम फ्रेम में काम को करने का आदेश दिया गया है. बैठक में डीसीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक, एनइपी निदेशक, एलडीओ व सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये हैं 30 गांव. घाटशिला : दिघा, हीरागंज, एदलबेड़ा, कालचीती, पानगोड़ा, चंदरी, बागुड़िया, नरसिंहपुर, गुराझोर, भुमरु, फूलझोर, सिंदरीयाम, भमराडीह. गुड़ाबांधा : महेशपुर, जियान, चीरुगोड़ा, मचाभंडार. डुमरिया: लांगो, सतबकरा, मधोतोलिया, पलासबनी, डुमरिया. धालभूमगढ़: आमदा, चक्रचक्का, धीरंग, रामाशोली. पटमदा: जोड़सा, झुझका, राजवासा, बाटालुका. उज्ज्वला गैस योजना में सुस्ती, घाटशिला एमओ को फटकार : डीडीसी सूरज कुमार ने उज्ज्वला गैस योजना में सुस्ती बरतने को लेकर घाटशिला एमओ को फटकार लगायी. साथ ही 1800 के टार्गेट में से 18 कनेक्शन देने की रिपोर्ट पर भी आपत्ति जतायी.

Next Article

Exit mobile version