टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष के पत्र का एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिया कड़ा जवाब, मेडिकल एक्सटेंशन प्रबंधन का क्षेत्राधिकार

जमशेदपुर .टाटा स्टील के कर्मचारियों का मेडिकल एक्सटेंशन प्रबंधन के क्षेत्राधिकार में है, इसकी चर्चा वर्क्स स्टैंडिंग ऑर्डर के क्लाउज 56 में की गयी है. यह जवाब टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पत्र के माध्यम से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को दिया है. मेडिकल एक्सटेंशन के मसले पर टाटा वर्कर्स यूनियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 7:10 AM
जमशेदपुर .टाटा स्टील के कर्मचारियों का मेडिकल एक्सटेंशन प्रबंधन के क्षेत्राधिकार में है, इसकी चर्चा वर्क्स स्टैंडिंग ऑर्डर के क्लाउज 56 में की गयी है. यह जवाब टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पत्र के माध्यम से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को दिया है.

मेडिकल एक्सटेंशन के मसले पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने एमडी टीवी नरेंद्रन को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा था कि मेडिकल एक्सटेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए. इसके जवाब में एनडी ने कहा है कि एक्सटेंशन देना मैनेजमेंट का क्षेत्राधिकार है. हालांकि, पत्र में एमडी ने लिखा है कि मैनेजमेंट व यूनियन आपसी तालमेल से चलता रहा है और कंपनी आगे भी वार्ता के लिए काम करती रहेगी.

कई कर्मचारियों का रुका है एक्सटेंशन
टाटा स्टील में पहली मई और इसके बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है. उन्हें एक साल का मेडिकल एक्सटेंशन नहीं मिलने का डर सता रहा है. सुविधा लेने के लिए मेडिकल बोर्ड के पास इनका नाम भी नहीं भेजा गया है. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि उन्हें एक साल का मेडिकल एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं. इससे ऐसे कर्मचारियों का परिवार बेचैन है.
मेडिकल एक्सटेंशन पर नहीं झुकेंगे : अध्यक्ष
वीपी एचआरएम शहर लौट आये हैं. जल्द मेडिकल एक्सटेंशन पर वार्ता शुरू करेंगे. किसी भी हाल में मेडिकल एक्सटेंशन को बंद होने नहीं देंगे.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version