बिना सेफ्टी यंत्र के सिवरेज में उतरे कर्मी ने तोड़ा दम, बचाने गया साथी भी बेहोश
जमशेदपुर : कदमा रामदास भट्ठा हेल्थ डिपो के भीतर स्थित सिवरेज के मेन होल में गिरकर असगर खान एंड कंपनी का ठेका कर्मचारी लोको कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी गणेश करुआ (28) की मौत हो गयी. उसे बचाने की कोशिश में साथी कर्मचारी आकाश भी गिर गया था, लेकिन किसी तरह संभलकर बाहर आया. वह भी […]
जमशेदपुर : कदमा रामदास भट्ठा हेल्थ डिपो के भीतर स्थित सिवरेज के मेन होल में गिरकर असगर खान एंड कंपनी का ठेका कर्मचारी लोको कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी गणेश करुआ (28) की मौत हो गयी. उसे बचाने की कोशिश में साथी कर्मचारी आकाश भी गिर गया था, लेकिन किसी तरह संभलकर बाहर आया. वह भी गैस की चपेट में आकर घायल हो गया. जबकि दो और कर्मचारी विक्रम करुआ और आदित्यपुर हरिजन बस्ती निवासी छोटू बाल-बाल बच गये.
घायल का टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर मृतक के परिजनों और मुखी समाज के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर टीएमएच में हंगामा किया. हालांकि देर शाम ठेका कंपनी के मालिक के साथ वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजा के रूप में दे दिया गया.
गैस लगते ही मूर्छित होकर गिर गया युवक, डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया. घायल कर्मचारी आकाश करुआ ने बताया कि जुस्को के हेल्थ डिपो के भीतर स्थित सिवरेज मेन होल की सफाई का काम चल रहा था. जुस्को के इंजीनियर की उपस्थिति में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिवरेज के मेन होल का ढक्कन ठेका कर्मचारियों ने उठाया. वहां जुस्को के इंजीनियर भी थे. चूंकि सिवरेज टैंक में गैस काफी ज्यादा होती है, इस कारण गैस मापने का यंत्र दिया जाता है. लेकिन यंत्र उपलब्ध नहीं होने के बावजूद गणेश करुआ को पहले घुसाया गया. जैसे ही गणेश घुसा, गैस लगने से वह मूर्छित होकर गिर गया. उसे बचाने के लिए आकाश नीचे उतरा और वह भी बेहोश होने लगा. किसी तरह वह ऊपर लटक गया, जिसको बाद में बाहर निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद गणेश करुआ को अचेता अवस्था में बाहर निकाला गया. उसे टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह हादसा जुस्को के इंजीनियरों के सामने हुआ लेकिन वे कुछ कर नहीं पाये.
टीएमएच पहुंचे परिजन व मुखी समाज के लोग. घटना की सूचना पाकर गणेश के भाई रामू करुआ अपने परिवार के साथ पहुंचे. साथ में मुखी समाज के सुरेश मुखी, बैजू मुखी समेत अन्य लोग पहुंचे थे. परिजनों का कहना था कि सेफ्टी की अनदेखी कर काम करने के लिए मजबूर किया गया जिसके चलते गणेश की जान गयी. रामू करुआ ने बताया कि गणेश शादी-शुदा था और उसका पांच साल का एक बेटा है.
ठेका कंपनी ने दिया 3.50 लाख रुपये मुआवजा. मृतक गणेश करुआ के मामले को लेकर शाम को परिजनों के साथ समझौता हुआ. इसमें तय हुआ कि मृतक की पत्नी को 3.50 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके तहत 50 हजार रुपये कैश और तीन लाख रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से कर दिया गया. ठेका कंपनी के असगर खान के साथ बातचीत के बाद इस पर फैसला लिया गया. इस दौरान मुखी समाज के लोग भी मौजूद थे.
मना करने पर भी मेन होल में घुस गया था कर्मचारी, जांच होगी : जुस्को
जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि मेन होल के भीतर ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. अंदर जाने से कर्मचारियों को मना किया गया था.
लेकिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे कर्मचारी अपने से चेक करने फिर से चला गया. उसी वक्त ऑक्सीजन का पाइप मेन होल में गिर गया. उसको निकालने के चक्कर में ही वह नीचे गिर गया. श्री राजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कदम उठाया जायेगा.