बीकॉम-थ्री के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन

कोल्हान विश्वविद्यालय : सीपीटी व सीए की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने की थी मांग जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) पार्ट-टू की परीक्षा के कार्यक्रमों में परिवर्तन किया है. यह परीक्षा अब 01 मई के बजाय 08 मई से आरंभ होगी. इसके साथ ही बीकॉम (यूजी) पार्ट-थ्री के परीक्षा कार्यक्रम में भी आंशिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 5:37 AM

कोल्हान विश्वविद्यालय : सीपीटी व सीए की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने की थी मांग

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) पार्ट-टू की परीक्षा के कार्यक्रमों में परिवर्तन किया है. यह परीक्षा अब 01 मई के बजाय 08 मई से आरंभ होगी. इसके साथ ही बीकॉम (यूजी) पार्ट-थ्री के परीक्षा कार्यक्रम में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है. बीकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की 9 मई को जिस पेपर की परीक्षा होनी थी,
वह अब 15 मई को होगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने दी. उन्होंने बताया कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रमों में परिवर्तन किया गया है. इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय से मांग की गयी थी.
कोल्हान में 8 केंद्रों पर होगी पीजी की परीक्षा: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीजी पार्ट टू की परीक्षा के लिए केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार इसके लिए पूरे कोल्हान में 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत 13 कॉलेजों से परीक्षार्थी (छात्र-छात्राएं) परीक्षा में शामिल होंगे.
यूजी : एन्वाॅयरमेंटल स्टडी की परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा की तर्ज पर: डॉ पीके पाणि ने बताया कि इस वर्ष भी स्नातक पार्ट थ्री की एन्वायरमेंटल स्टडी की परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा की तर्ज पर ही होगी. परीक्षा में 100 अंक के 100 वस्तुनिष्ठ मल्टीपल च्वाइस प्रश्न रहेंगे. पूरा प्रश्नपत्र ओएमआर शीट होगा, जिसमें परीक्षार्थियों को सही विकल्प पर ब्लैक बॉल पेन से काला करना होगा.
पीजी-टू के परीक्षा केंद्र व संबद्ध कॉलेज
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा : पीजी डिपार्टमेंट केयू, महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज चाईबासा
टाटा कॉलेज, चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा
जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर (होम सेंटर)
केएस कॉलेज, सरायकेला : केएस कॉलेज, सरायकेला (होम सेंटर)
एसबी कॉलेज, चांडिल : एसबी कॉलेज, चांडिल (होम सेंटर)
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, मानगो : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एबीएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन
करीम सिटी कॉलेज, साकची : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज़, मानगो
बीडीएसएल महिला कॉलेज, घाटशिला : घाटशिला कॉलेज, घाटशिला

Next Article

Exit mobile version