नगर निगम: लाइसेंस की व्यवस्था नहीं, हो रही कार्रवाई, मछली व मांस की दुकानें बंद करायी

आदित्यपुर: हाल के दिनों में नगर निगम द्वारा उठाये गये कदम से सरकार की कार्य प्रणाली पर लोगों ने अंगुली उठाना शुरू कर दिया है. बुधवार को निगम के सिटी मैनेजर राहुल कुमार, सफाई निरीक्षक भूपेंद्रनाथ सिन्हा ने पुलिस के सहयोग से आदित्यपुर व गम्हरिया बाजार स्थित मछली-मांस की करीब पचास दुकानों को बंद करवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:17 AM
आदित्यपुर: हाल के दिनों में नगर निगम द्वारा उठाये गये कदम से सरकार की कार्य प्रणाली पर लोगों ने अंगुली उठाना शुरू कर दिया है. बुधवार को निगम के सिटी मैनेजर राहुल कुमार, सफाई निरीक्षक भूपेंद्रनाथ सिन्हा ने पुलिस के सहयोग से आदित्यपुर व गम्हरिया बाजार स्थित मछली-मांस की करीब पचास दुकानों को बंद करवा दिया.

उन्हें हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस के जबरन मछली-मांस बेचने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इस भय से अधिकांश दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. विदित हो कि बिना अवैध बूचड़खानों को बंद करने की नोटिस दिये जाने के बाद नगर निगम क्षेत्र में मुर्गा-खस्सी का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि यहां एक भी ऐसी दुकान को लाइसेंस नहीं है. दूसरी ओर लाइसेंस देने की व्यवस्था किये बिना कार्रवाई करने से कारोबारी व ग्राहक क्षुब्ध हैं.

विधायक ने की कार्रवाई की निंदा
स्थानीय विधायक चंपई सोरेन बुधवार की शाम दिंदली बाजार के मछली-मांस विक्रेताओं से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए. उन्होंने उक्त कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि सरकार लोगों को बेरोजगारी की ओर धकेल रही है. दूसरी ओर कांग्रेस के सुरेश धारी व दिवाकर झा ने भी दुकानदारों से मिलकर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version