जमशेदपुर: आसमान साफ होने के साथ ही पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है. फिलहाल अगले दो दिन तक तापमान में वृद्धि और फिर 15 अप्रैल से इसमें पुन: ब्रेक लगने का पूर्वानुमान है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 40.0 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 21.2 रहा. वहीं आर्द्रता अधिकतम 71 व न्यूनतम 8 प्रतिशत रही.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अंडमान तट पर हवा के निम्न दबाव की स्थिति बन रही है. दो दिन बाद इसके सक्रिय अथवा प्रभावी होने की संभावना है. अत: दो दिन बाद पुन: आंशिक बादलों के बीच तेज हवा व गरज के साथ बारिश हो सकती है.
ऐसे में तापमान वृद्धि भी प्रभावित होगी. विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 40.0 व न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

