पुलिस के मुताबिक मामला पुराने लेनदेन का है. दो माह पूर्व आरोपियों ने प्रिसिंपल के पति से 40 हजार रुपये लोन लिया था. जिसका विवाद चल रहा है. घटना के समय प्रिसिंपल स्कूल से घर लौट रही थी. तभी युवकों ने घेर लिया और बदसलूकी की. प्रिसिंपल ने घर पहुंचकर अपने पति को घटना के बारे बताया. पति विरोध करने देवानंद सिंह के घर गया तो सभी ने मिलकर मारपीट की.
Advertisement
किंडर जॉय स्कूल की प्रिंसिपल से बदसलूकी
जमशेदपुर. उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर चार निवासी सह किंडर जॉय प्ले स्कूल की प्रिसिंपल को बीच सड़क पर रोककर युवकों ने बदसलूकी की और विरोध करने पर युवकों ने उनके पति के साथ मारपीट की. घटना बुधवार की सुबह दस बजे की है. घायल पति का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी […]
जमशेदपुर. उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर चार निवासी सह किंडर जॉय प्ले स्कूल की प्रिसिंपल को बीच सड़क पर रोककर युवकों ने बदसलूकी की और विरोध करने पर युवकों ने उनके पति के साथ मारपीट की. घटना बुधवार की सुबह दस बजे की है. घायल पति का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी उलीडीह पुलिस को दी गयी है. मामले में देवानंद सिह उर्फ नंदू, उसके भांजा विक्की समेत अन्य तीन युवकों पर बदसलूकी व मारपीट करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement