यह टीम जिले के 11 प्रखंडों में से जिन प्रखंडों के पंचायतों में 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट की खरीद हुई है उसकी जांच करेगी. जिला स्तरीय टीम को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी अोर 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट खरीद की पूरे राज्य में भी जांच शुरू की गयी है. विशेष सचिव के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग के निदेशक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.
इस टीम में भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे को शामिल किया गया है. फरवरी में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अौर पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना दादेल ने 14 वें वित्त आयोग के फंड से सोलर लाइट खरीद की पूरे राज्य में जांच करने का निर्देश दिया था.