टाटा वर्कर्स यूनियन में नौ पदों पर मई में होगा चुनाव
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त हुए कमेटी मेंबरों के नौ पदों पर मई माह में चुनाव होगा. सभी कमेटी मेंबरों के चुनाव के पहले संविधान के मुताबिक पहले चुनाव पदाधिकारी का चुनाव होगा, जिसके बाद सभी पदों पर एक साथ मई माह में चुनाव कराया जायेगा. इसे लेकर यूनियन की ओर से अधिसूचना जारी […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त हुए कमेटी मेंबरों के नौ पदों पर मई माह में चुनाव होगा. सभी कमेटी मेंबरों के चुनाव के पहले संविधान के मुताबिक पहले चुनाव पदाधिकारी का चुनाव होगा, जिसके बाद सभी पदों पर एक साथ मई माह में चुनाव कराया जायेगा. इसे लेकर यूनियन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसकी तिथि और कार्यक्रम अभी घोषणा नहीं की गयी है. सभी पदों पर मई में एक साथ उप चुनाव कराया जायेगा. वर्तमान में आठ पद रिक्त हुए हैं. वहीं, एक मई को प्रोक्योरमेंट विभाग से कमेटी मेंबर वी शंकर राव बड्डू सेवानिवृत्त होंगे.
चुनाव 15 दिनों में कराना था, करा रहे हैं चार माह में. यूनियन के संविधान के मुताबिक, करीब 15 दिनों में चुनाव कराना था, लेकिन करीब एक दो सीट ऐसे हैं, जहां चार माह से सीट खाली है. ऐसे में संविधान का उल्लंघन कर चुनाव मई माह में एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है.
हर माह चुनाव कराना होगा, यह संविधान में गलती हो गयी : डिंडा. महामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि यह सही है कि 15 दिनों में चुनाव कराना चाहिए. लेकिन ऐसे में तो हर माह ही चुनाव कराना होगा. उनसे जब पूछा गया कि संविधान के मुताबिक ही तो यूनियन चलती है, इस पर श्री डिंडा ने कहा कि संविधान बनाते वक्त यह चूक हुई है. यह संविधान में गलती हो गयी है, जिस कारण यूनियन में हमेशा चुनाव ही होता रह जायेगा.
इन विभागों में होना है उप चुनाव
कमेटी मेंबर विभाग
वी शंकर राव बड्डू प्रोक्योरमेंट
जे हसन एमइडी मैकेनिकल
एचके सिंह इलेक्ट्रिकल टीएंडडी
एमएच अंसारी सिंटर प्लाट
कयूमुद्दीन अंसारी मर्चेंट मिल
सीबी सिंह एचएसएम
मंगलेश्वर सिंह एचआर/आईआर पुल
जितेंद्र तिवारी एलडी-1
रेमन कुमार ट्यूब डिवीजन