तोगड़िया ने कहा, अमेरिका की तरह आतंकियों पर हमला करे भारत सरकार
जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद ने आज कहा कि केंद्र सरकार को कश्मीर घाटी में और देश में दूसरी जगहों पर जिहादियों से निपटने के लिए अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर अमेरिका के बम गिराने की कार्रवाई पर अमल करना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने यहां एक […]
जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद ने आज कहा कि केंद्र सरकार को कश्मीर घाटी में और देश में दूसरी जगहों पर जिहादियों से निपटने के लिए अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर अमेरिका के बम गिराने की कार्रवाई पर अमल करना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इससे आतंकवादियों को एक साफ संदेश गया है.’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपना तरीका नहीं बदलेगा और सीमापार आतंकवाद को बढावा देता रहेगा. तोगडिया ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान समर्थक ताकतों ने हाल ही में घाटी में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षा बलों के जवानों का अपमान किया, उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की.
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोपों में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के संबंध में जब पूछा गया तो विहिप नेता ने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए। सारे व्यापार बंद कर देने चाहिए और सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा वापस ले लेना चाहिए.’