घर से भाग कर किशोर पहुंचा टाटानगर
खुद को भागलपुर का रहने वाला बता रहा जमशेदपुर : मां की फटकार से नाराज 12 वर्ष का किशोर छपरा- टाटा एक्सप्रेस पकड़ कर भागलपुर से टाटानगर आ गया. वीरपुर का रहने वाला िकशोर अपना नाम अभिनंदन ने पिता का नाम महेश्वर मुनी बताया है. रेल पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप […]
खुद को भागलपुर का रहने वाला बता रहा
जमशेदपुर : मां की फटकार से नाराज 12 वर्ष का किशोर छपरा- टाटा एक्सप्रेस पकड़ कर भागलपुर से टाटानगर आ गया. वीरपुर का रहने वाला िकशोर अपना नाम अभिनंदन ने पिता का नाम महेश्वर मुनी बताया है. रेल पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है. बताया जाता है कि शनिवार को छपरा-टाटा ट्रेन में चढ़ा किशोर को टाटानगर आने वाले यात्रियों ने पूछताछ की थी, लेकिन वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था.
टाटानगर स्टेशन पर उतार कर उसे जीआरपी टाटानगर को सौंप दिया. जीआरपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने किशोर से से जानकारी लेनी चाही लेकिन ज्यादा कुछ नहीं बता पाया. इसके बाद खाना खिलाने के बाद उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया. किशोर ने बताया कि वह इस बार पांचवीं कक्षा पास कर छठी में गया है, लेकिन उसकी मां उसे पढ़ाई करने से बार बार मना करती थी.
उसकी मां पढ़ाई छोड़ कर काम करने को कहती है. जब भी वह पढ़ता था, तो उसे उसकी मां काफी फटकार लगाती थी. इससे तंग होकर वह बिना बताये घर से ही निकल गया.
टाटानगर से हावड़ा लौटी इस्पात एक्सप्रेस
राजखरसावां-सीकेपी के बीच मेगा ब्लॉक
15 अप्रैल से 11 जून तक सात मेगा ब्लाॅक
15 अप्रैल से 11 जून तक सात बार मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे का गार्डर लगाने का काम किया जाना है. शनिवार को दो स्टेशनों के बीच पहला मेगा ब्लॉक लेकर काम किया गया है. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अलग-अलग सेक्शन में मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. सीकेपी रेल मंडल में 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर को फिट करना है, ताकि मानव रहित फाटक को बंद कर दिया जा सके. प्रत्येक ब्लॉक में करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे मार्ग से चलायी जायेगी. साथ ही कुछ ट्रेनों को टर्मिनेट भी किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन भी पूरी तरह से बाधित रहेगी.