शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग 20 को
युक्तिकरण से प्रभावित 358 शिक्षकों का होगा तबादला, जिला शिक्षा कार्यालय ने पूरी की तैयारी जमशेदपुर : जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक इकाइयों (पद) का युक्तिकरण किये जाने के बाद प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इसके तहत जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से […]
युक्तिकरण से प्रभावित 358 शिक्षकों का होगा तबादला, जिला शिक्षा कार्यालय ने पूरी की तैयारी
जमशेदपुर : जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक इकाइयों (पद) का युक्तिकरण किये जाने के बाद प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इसके तहत जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से आगामी 20 अप्रैल को काउंसलिंग का आयोजन किया गया है. इसमें प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है. युक्तिकरण के पश्चात जिले में 358 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिनका स्थानांतरण किया जाना है.
काउंसलिंग सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) बांके बिहारी सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को निर्देश दिया है. ताकि प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं को काउंसलिंग और रिक्तियों के संबंध में सूचित किया जाये. श्री सिंह ने बताया कि सभी बीइइओ को विभिन्न स्कूलों में रिक्तियों से संबंधित सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इसकी जानकारी दी जा सके. पहले ही जारी हो चुकी है प्राथमिकता सूची. पिछले महीने कार्यालय की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्राथमिकता सूची जारी कर दी गयी थी.
डीएसइ ने बताया कि सूची में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के नाम शामिल किये गये हैं. पदस्थापना भी इसी के आधार पर होगी. प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापना. शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापित करने व पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग का आयोजन किया गया है.
इसमें सूची में दर्ज प्राथमिकता के अनुसार ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग की जायेगी. सूची के अनुसार वरीय शिक्षिका, शिक्षिका व वरीय शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी. शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी इच्छा के अनुसार विकल्प के रूप में स्कूल का चयन करेंगे और उन्हें पदस्थापित किया जायेगा. डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे, उनकी पदस्थापना जिले के किसी भी रिक्तियों वाले स्कूल में करने को विभाग स्वतंत्र होगा.