25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गोली मार कर हत्या

िबष्टुपुर. बोधनवाला घाट पर मिला जुगसलाई निवासी छोटू का शव जमशेदपुर : जुगसलाई मिल्लत नगर निवासी मो. छोटू उर्फ टीना (23) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी तथा शव को बोधनवाला घाट के पास फेंक दिया गया. घटना शनिवार दिन के 10 बजे के आसपास की है. मृतक के जबड़ा और सिर के […]

िबष्टुपुर. बोधनवाला घाट पर मिला जुगसलाई निवासी छोटू का शव

जमशेदपुर : जुगसलाई मिल्लत नगर निवासी मो. छोटू उर्फ टीना (23) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी तथा शव को बोधनवाला घाट के पास फेंक दिया गया. घटना शनिवार दिन के 10 बजे के आसपास की है. मृतक के जबड़ा और सिर के पीछे गोली लगने के निशान पाये गये हैं. मृतक के भाई मो. सलिक ने जुगसलाई के रहने वाले भाकुड़, गुड्डु, अफसर और कान्हा पर छाेटू की हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. सभी का पूर्व से अापराधिक इतिहास रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए बिष्टुपुर पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना स्थल पर पुलिस ने छोटू की हीरो होंडा बाइक (जेएच05बीसी-8782)बरामद की है. चार वर्ष से चल रहा था विवाद : घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू का भाकुड़, गुड्डु, अफसर और कान्हा से चार वर्षों से विवाद चल रहा था. पूर्व में भी इन लोगों से छोटू की मारपीट हुई थी. जिसमें छोटू जेल भी गया था. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे छोटू काम करने की बात कह कर घर से निकला था.
उसी दौरान उसके भाई के मोबाइल पर उसकी हत्या हो जाने की सूचना मिली. तब बिष्टुपुर पुलिस और परिजन पहुंचे.
झाकुड, गुड्डु, अफसर और कान्हा छाेटू ने छोटू को फोन कर बोधनवाला घाट के पास बुलाया. जब वह वहां पहुंचा तो सभी ने छोटू के साथ मारपीट की, उसके बाद उसे दो गोली मार कर फरार हो गये. उसी दौरान पास से जा रहे एक व्यक्ति ने उसे सड़क पर खून से लथपथ देख पुलिस और उसके परिवार दोनों को सूचना दी.
यह भी कहा जा रहा है कि छोटू जुगसलाई थाना के लिए मुखबिरी करने लगा था. हाल के दिनों में वह पुलिस को सूचनाएं भी देता था. पुलिस ने भाकुड़ को पकड़वाने के लिए भी छोटू को कहा था. मिल्लतनगर में दबंगता को लेकर कई बार मारपीट : मृतक के भाई ने बताया कि भाकुड और छोटू की दुश्मनी चल रही थी. मिल्लत नगर का दबंग बनने को लेकर दोनों में कई बार मारपीट हो चुकी थी. दोनों कई बार जेल भी गये थे. शनिवार से पूर्व भी उन लोगों की मारपीट हुई थी.
भाकुड़ ने इस्लाम नगर में गोली भी चलायी थी. सूचना देने के बाद भी पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा. भाकुड़ को पुलिस ने तड़ीपार किया है लेकिन वह खुलेआम इलाके में घूम रहा था.
काम पर जाने की बात कह निकला था घर से, फोन पर मिली हत्या की सूचना
जुगसलाई पुलिस के लिए मुखबिरी का भी काम करता था छोटू उर्फ टीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें