बैंक व इंश्योरेंस कर्मचारियों का सम्मेलन आज
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसप्शसन के संयुक्त तत्वाधान में भ्रष्टाचार-कालाधन एवं सरकार की नीतियां, श्रमिक और श्रम कानून में संशोधन पर सेमिनार का आयोजन रविवार सुबह दस बजे से बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में होगा. बैंक एसोसिएशन के उपमहासचिव हीरा अर्कने और इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव […]
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसप्शसन के संयुक्त तत्वाधान में भ्रष्टाचार-कालाधन एवं सरकार की नीतियां, श्रमिक और श्रम कानून में संशोधन पर सेमिनार का आयोजन रविवार सुबह दस बजे से बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में होगा. बैंक एसोसिएशन के उपमहासचिव हीरा अर्कने और इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव गिरीश ओझा ने दी.