सीपीआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा – ट्रेड यूनियनों पर हमला कर रही सरकार

जमशेदपुर : सीपीआइ की राष्ट्रीय सचिव अमरप्रीत कौर ने कहा कि अपनी नीतियों को बचाने व बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ट्रेड यूनियनों पर हमला कर रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ), वर्ल्ड बैंक व अंतरराष्ट्रीय बाजार की राजनीति के तहत सरकार ऐसा कर रही है. शहर के दौरे पर आयीं अमरप्रीत कौर बिष्टुपुर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:06 AM
जमशेदपुर : सीपीआइ की राष्ट्रीय सचिव अमरप्रीत कौर ने कहा कि अपनी नीतियों को बचाने व बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ट्रेड यूनियनों पर हमला कर रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ), वर्ल्ड बैंक व अंतरराष्ट्रीय बाजार की राजनीति के तहत सरकार ऐसा कर रही है.
शहर के दौरे पर आयीं अमरप्रीत कौर बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे रोजगार घट रहे हैं. देश में नोटबंदी हुई, तो उससे छोटे सेक्टर में रोजगार कम हुआ. दैनिक पारिश्रमिक पर काम करनेवाले बेरोजगार हुए. कुल मिलाकर मजदूरों की रोजी-रोटी गयी.
उल्टे कालाधन बढ़ा. अमरप्रीत कौर ने कहा कि आरबीआइ के अनुसार कालाधन 400 करोड़ था, उसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है. नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार रुकने के बजाय और बढ़ा. आतंकवाद पर भी अंकुश नहीं लग सका. सरकार ने कहा था कि रोजगार बढ़ेगा, लेकिन ट्रेड यूनियन एटक (एआइटीयूसी) के अनुसार देश में 13 करोड़ नॉन परफॉरमिंग एसेट है, जिसका फायदा बड़े कॉरपोरेट घरानों को मिल रहा है.
अमरप्रीत कौर ने केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि बड़े-बड़े व आकर्षक स्लोगन के माध्यम से कारपोरेट घरानों की सेवा की जा रही है. गवर्नमेंट सेक्टर को कमजोर करने और नया फैक्टरी एक्ट ला कर निजी क्षेत्र के बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version