काशिदा-धरमबहाल में शुरू होगा हेरिटेज विलेज एंड टूरिज्म प्रोजेक्ट

50 करोड़ की लागत से कलस्टर को विकसित करने की योजना जमशेदपुर : राष्ट्रीय रूरल अरबन मिशन योजना के तहत घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में प्रथम चरण में हेरिटेज विलेज एंड टूरिज्म प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. डीडीसी सूरज कुमार ने प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर एजेंसियों से आवेदन मंगाये हैं. 27 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:07 AM
50 करोड़ की लागत से कलस्टर को विकसित करने की योजना
जमशेदपुर : राष्ट्रीय रूरल अरबन मिशन योजना के तहत घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में प्रथम चरण में हेरिटेज विलेज एंड टूरिज्म प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. डीडीसी सूरज कुमार ने प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर एजेंसियों से आवेदन मंगाये हैं.
27 अप्रैल तक आवेदन जमा होंगे. तय एजेंसी ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर काशिदा-धरमबहाल की ट्राइबल खान-पान, कला-संस्कृति, हस्तशिल्प, साहित्य का अध्ययन कर कलस्टर को ट्राइबल हेरिटेज, एजुकेशन सेंटर अौर टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रोजेक्ट तैयार करेगी. ताकि आसपास के शिक्षण संस्थान के लोग वहां आकर ट्राइबल संस्कृति से अवगत हो सके. साथ ही हेरिटेज के रूप में विकसित होने से पर्यटक आकर्षित होंगे.
घाटशिला एवं आसपास की धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को जोड़ा जायेगा. स्टेशन के नजदीक कलस्टर होने के कारण यहां काफी संख्या में पश्चिम बंगाल से टूरिस्ट आते हैं. जमशेदपुर के स्थानीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहा टैटू बनाने, ट्राइबल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए सेंटर बना कर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version