ठनका गिरने से बिरसानगर में एक इंश्यूलेटर उड़ा, तीन घंटे बिजली कटी

जमशेदपुर : रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे आंधी तूफान के दौरान ठनका गिरने से 11 केवी हाइटेंशन में बिरसानगर 2 नंबर फीडर का इंश्यूलेटर उड़ गया. उक्त इंश्यूलेटर के उड़ने से रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक बिजली अापूर्ति ठप रही. इससे बारीडीह, 10 नंबर बस्ती समेत आस-पास का इलाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:28 AM

जमशेदपुर : रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे आंधी तूफान के दौरान ठनका गिरने से 11 केवी हाइटेंशन में बिरसानगर 2 नंबर फीडर का इंश्यूलेटर उड़ गया. उक्त इंश्यूलेटर के उड़ने से रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक बिजली अापूर्ति ठप रही. इससे बारीडीह, 10 नंबर बस्ती समेत आस-पास का इलाका प्रभावित हुआ.

इधर, इंश्यूलेटर उड़ने का पता पेट्रोलिंग करने से हुआ. फिर इंश्यूलेटर बदलने के बाद उक्त फीडर में सामान्य बिजली की आपूर्ति हुई. ऐतिहात के तौर पर ग्रिड अौर सब स्टेशन बंद रहा. आंधी-तूफान उठने को लेकर रविवार अपराह्न सवा तीन बजे से ऐतिहात के तौर पर गम्हरिया पावर ग्रिड, मानगो, कुंवर बस्ती, उलियान, बिरसानगर, जुगसलाई समेत अन्य पावर सब स्टेशन को आधा घंटे के लिए बंद कर दिया था अौर तूफान के गुजरने के बाद चालू किया गया.

Next Article

Exit mobile version