आयुक्त ने पांचवें वेतनमान का एमएसीपी किया रद्द

चाईबासा: कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने पांचवें वेतनमान में निष्पादित एमएसीपी की फाइल सभी विभागों को वापस कर दी है. वहीं एसीपी का लाभ पांचवें वेतनमान में देने का आदेश दिया है. कोल्हान के तीनों जिले में एमएसीपी छठे वेतनमान तथा एसीपी पांचवे वेतनमान में देने के बाद आयुक्त ने जारी किया है. इस आशय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 8:45 AM

चाईबासा: कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने पांचवें वेतनमान में निष्पादित एमएसीपी की फाइल सभी विभागों को वापस कर दी है. वहीं एसीपी का लाभ पांचवें वेतनमान में देने का आदेश दिया है.

कोल्हान के तीनों जिले में एमएसीपी छठे वेतनमान तथा एसीपी पांचवे वेतनमान में देने के बाद आयुक्त ने जारी किया है. इस आशय का पत्र तीनों जिले के उपायुक्त व एसपी को भेजा गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. इस परिवर्तन का लाभ कोल्हान के लगभग 10 हजार लिपिकों को मिलेगा.

क्या है एसीपी व एमएसीपी
एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेसन (एसीपी) यानि आश्वासित कैरियर प्रगति का लाभ उन कर्मचारियों को दिया जाता है. जो एक ही ग्रेड पे में लगातार 12 साल से सेवा दे रहे हैं. उन्हें 10, 20 तथा 30 साल पर इसके तहत सेवा लाभ दिया जाता है. मोडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेसन(एमएसीपी) यानि संशोधित आश्वासित कैरियर प्रगति ये कर्मियों के प्रोन्नति से संबंधित है.

ऐसे मिलेगा लाभ
समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को प्रथम एसीपी 5 हजार से 8 हजार के वेतनमान में तथा द्वितीय एसीपी का लाभ साढ़े पांच हजार से नौ हजार के वेतमान में दिया जायेगा. पूर्व में ये 4 हजार से 6 हजार के वेतनमान में दे दिया गया था. शेष कार्यालय के लिपिकों को प्रथम एसीपी साढ़े चार हजार से सात हजार तथा द्वितीय एसीपी 5 हजार से 8 हजार के वेतन में देने का आदेश दिया गया है. लिपिकों के प्रोन्नति के मामले को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version