बस्ती व चहारदीवारी बचाने को आगे आये विधायक
जमशेदपुर : बस्तीवासियों अौर हाउसिंग कॉलोनी के विरोध के बीच विधायक रामचंद्र सहिस ने स्पष्ट किया है कि लोगों को उजाड़कर विकास नहीं चाहिए. विधायक ने कहा कि गरीबों की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं करने दी जायेगी. आजसू प्रवक्ता संजय सिंह, कांग्रेस के जम्मी भास्कर समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भी […]
जमशेदपुर : बस्तीवासियों अौर हाउसिंग कॉलोनी के विरोध के बीच विधायक रामचंद्र सहिस ने स्पष्ट किया है कि लोगों को उजाड़कर विकास नहीं चाहिए. विधायक ने कहा कि गरीबों की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं करने दी जायेगी. आजसू प्रवक्ता संजय सिंह, कांग्रेस के जम्मी भास्कर समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भी रोड बनाने के नाम पर वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ने का विरोध किया है. नेताओं ने बस्ती के स्थान पर खाली स्थान से होकर रोड बनाने की मांग की.
इसे लेकर दुकानदार मंगलवार को डीसी से भी मिलेंगे.
अन्ना चौक से हाउसिंग कॉलोनी के अंत तक डेढ़ किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाया जाना है. इसमें आवास बोर्ड व लीज की भूमि है. जमीन मिलने पर ही फोरलेन सड़क बन सकेगी. जमीन को चिह्नित किये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग.