फोरलेन की जद में मकान व दुकान

छोटा गोविंदपुर. सड़क के बीच से दोनों ओर 12.5 मीटर जमीन चिह्नित जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के लिए सोमवार को अन्ना चौक से भोला बगान मोड़ तक नापी की गयी. बीच सड़क से दोनों ओर क्रमश: 12.5 मीटर नापकर कुल 25 मीटर जमीन काे लाल निशान लगा चिह्नित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:08 AM

छोटा गोविंदपुर. सड़क के बीच से दोनों ओर 12.5 मीटर जमीन चिह्नित

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के लिए सोमवार को अन्ना चौक से भोला बगान मोड़ तक नापी की गयी. बीच सड़क से दोनों ओर क्रमश: 12.5 मीटर नापकर कुल 25 मीटर जमीन काे लाल निशान लगा चिह्नित किया गया. इस दायरे मेें हाउसिंग कॉलोनी व आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी बस्ती के कई घर आ रहे है.
नापी के बाद लोगों में उजाड़े जाने का भय सताने लगा है. नापी में हाउसिंग बोर्ड अौर जमशेदपुर अंचल के अमीन शामिल थे. नापी सोमवार की सुबह दस बजे से दोपहर 2.15 बजे तक चली. लाल घेरे में अतिक्रमित बस्ती, हाउसिंग व टाटा लीज की जमीन पर बने कई मकान-दुकान आ रहे है. छोटागोविंदपुर कॉलोनी जाने वाली मेन रोड से दोनों ओर साढ़े बारह मीटर नापकर लाल पेंट के निशान लगाया जा रहा. इस क्रम में आवास बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो मौजूद थे. फोरलेन निर्माण के लिए मंगलवार को भी नापी होगी
.
अन्ना चौक से भोला बगान तक नापी, दहशत में लोग, शुरू हो गया विरोध

Next Article

Exit mobile version