सेंदरा में शिकार नहीं, परंपरा निभायें : वन विभाग

जमशेदपुर : सेंदरा पर्व के दौरान वन्य जीवों की हत्या न हो, लोग पर्व जरूर मनायें लेकिन इसका स्वरूप हिंसक न हो, इसकी कोशिश वन विभाग कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को वन विभाग की एक टीम ने गदड़ा पहुंच कर सेंदरा समिति के लोगों के साथ बैठक की. दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:08 AM

जमशेदपुर : सेंदरा पर्व के दौरान वन्य जीवों की हत्या न हो, लोग पर्व जरूर मनायें लेकिन इसका स्वरूप हिंसक न हो, इसकी कोशिश वन विभाग कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को वन विभाग की एक टीम ने गदड़ा पहुंच कर सेंदरा समिति के लोगों के साथ बैठक की. दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में सेंदरा समिति के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया. बैठक में दलमा के डीएफओ वी भास्करन, रेंज ऑफिसर दलमा आरपी सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

परंपरा रोकने की कोशिश न करे वन विभाग : सेंदरा समिति
दोनों पक्षों ने रखी अपनी-अपनी बात, तल्खी बरकरार
बिना हथियार परंपरा निभाने जंगल आयें : वन विभाग
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परंपरा का निर्वह्न करने के लिए अगर ग्रामीण जंगल में जाते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है, जानवरों का शिकार न हो, इसकी कोशिश होनी चाहिए. इतने बड़े जंगल में उन्हें रोकना मुश्किल होगा और तब कानून के अनुसार फैसला लेना पड़ेगा.
हथियार जब्त करना मंजूर नहीं : राकेश हेंब्रम
दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम ने कहा कि अगर उनके हथियारों को जब्त किया जायेगा तो वे ऐसा नहीं होने देंगे. हम अपनी परंपरा का निर्वह्न करना चाहते हैं और इसे रोकना अनुचित है. जल, जंगल, जमीन पर उनका ही अधिकार है. काफी देर की बातचीत के बाद वन विभाग ने पूरे मामले पर लोगों को विचार करने की सलाह दी ताकि आगे बातचीत हो सके और परंपरा निर्वह्न के साथ जंगली जानवर भी सुरक्षित रहे.

Next Article

Exit mobile version