16 दिन में कटे 1155 चालान

यातायात सुरक्षा : जांच में लगे 14 पुलिस अधिकारी व 50 जवान आदित्यपुर : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सरायकेला-खरसावां जिले में 14 पुलिस अधिकारी व 50 जवान लगे हुए हैं. यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर लगातार वाहन जांच की जा रही है. यह जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:39 AM

यातायात सुरक्षा : जांच में लगे 14 पुलिस अधिकारी व 50 जवान

आदित्यपुर : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सरायकेला-खरसावां जिले में 14 पुलिस अधिकारी व 50 जवान लगे हुए हैं. यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर लगातार वाहन जांच की जा रही है. यह जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में जिले के एसपी राकेश बंसल ने बताया कि लोगों में जागरूकता का अभाव है. कार्रवाई के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इस माह सिर्फ 16 दिनों में पूरे जिले में 1155 चलान काटे गये,
जबकि पूरे मार्च माह में 1177 चालान काटे गये थे. वाहन चालकों को जिंदगी के प्रति जिम्मेवार बनाने के लिए चिचिलाती धूप में पुलिस के जवान लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर पुलिस के साथ तूतू-मैंमैं करते हैं. श्री बंसल ने बताया कि अपराधिक घटनाओं से अधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है.
एनएच 33 व कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर काफी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसकी मुख्य वजह ट्रिपल लोडिंग व रैस ड्राइविंग है. स्पॉट फाइन नहीं होने से लोग परेशान :यातायात नियमों का पालन करवाने के दौरान स्पॉट फाइन की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने बताया कि जिले में यातायात थाना नहीं होने के कारण स्पॉट फाइन हो पाता है.
इसके लिए वर्षों पूर्व सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. संभवना है कि 1-2 माह में यातायात थाना की व्यवस्था हो जायेगी. सीएम, डीजीपी व परिवहन विभाग के लोग खुद हेलमेट पहन लोगों को संदेश दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version