मूल्यांकन विसंगति ठीक करने में जुटा विभाग
Advertisement
उर्दू की शिक्षिका जांच रही है इंग्लिश की कॉपी
मूल्यांकन विसंगति ठीक करने में जुटा विभाग विसंगति गुरु नानक स्कूल साकची मूल्यांकन केन्द्र में पकड़ी गई है जमशेदपुर : मैट्रिक एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हो रही विसंगति को ठीक करने में जिला शिक्षा विभाग जुट गया है. ऐसी ही एक विसंगति गुरु नानक स्कूल साकची मूल्यांकन केन्द्र में पकड़ी गई है. […]
विसंगति गुरु नानक स्कूल साकची मूल्यांकन केन्द्र में पकड़ी गई है
जमशेदपुर : मैट्रिक एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हो रही विसंगति को ठीक करने में जिला शिक्षा विभाग जुट गया है. ऐसी ही एक विसंगति गुरु नानक स्कूल साकची मूल्यांकन केन्द्र में पकड़ी गई है. जहां मूल विषय से हटकर अन्य विषय की उत्तरपुस्तिका जांची जा रही थी. यहां एक परीक्षक (शिक्षिका) इंग्लिश की कॉपी जांच रही है. परीक्षक के नाम की पुष्टि नही हो सकी है. बताया जाता है कि उर्दू की शिक्षिका हैं और इंग्लिश की कॉपी जांच रही हैं.
जैक के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के योगदान की तिथि एवं नियुक्ति पत्र में अंकित विषय के आधार पर मूल्यांकन की जि मेदारी देने को कहा है. विसंगति को दूर करने को उन्होंने कहा गया है. सचिव ने मूल विषय से हटकर अन्य विषय में परीक्षण करनेवाले परीक्षकों को हटाने को कहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे विसंगति में सुधार करते हुए संपुष्टि हेतु परिषद को अविलंब रिपोर्ट भेंजे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement