रिटायरमेंट में लौटायें पेंशन राशि

टाटा स्टील. ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के जेडीसी में कर्मचारियों ने रखी मांग जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों का पेंशन रिटायरमेंट के बाद पूरा लौटा दिया जाये. अधिकारियों को पूरा पैसा रिटायरमेंट के वक्त लौटा दिया जाता है, जबकि कर्मचारियों का पैसा पेंशन की राशि के बाद देने के लिए रख लिया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 4:00 AM

टाटा स्टील. ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के जेडीसी में कर्मचारियों ने रखी मांग

जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों का पेंशन रिटायरमेंट के बाद पूरा लौटा दिया जाये. अधिकारियों को पूरा पैसा रिटायरमेंट के वक्त लौटा दिया जाता है, जबकि कर्मचारियों का पैसा पेंशन की राशि के बाद देने के लिए रख लिया जाता है. यह मांग टाटा स्टील के ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस के वार्षिक जेडीसी में कर्मचारी मंगल सिंह ने उठाया.
जेडीसी में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम व स्टील आनंद सेन, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु मौजूद थे. इस दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट ने जेडीसी की सराहना की और कहा कि पूरा प्लांट बेहतर काम कर रहा है और यह काबिले तारीफ है. इस दौरान टुन्नु चौधरी ने जेडीसी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. चेयरमैन पुष्कर कुमार ने बताया कि जेडीसी 1957 से संचालित हो रहा है. इस दौरान सचिव प्रियंका पांडेय ने भी लोगों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version