छोटा गोविंदपुर में मापी, डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में डेढ़ किलोमीटर फोर लेन रोड बनाने के खिलाफ दुकानदार व वहां रहने वाले लोग मंगलवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इसके बाद छाेटागोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के बैनर तले लोगों ने ग्रामसभा किये बिना सड़क बनाने पर डीसी के सामने आपत्ति जतायी. इस पर डीसी ने बताया कि आवास बोर्ड […]
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर में डेढ़ किलोमीटर फोर लेन रोड बनाने के खिलाफ दुकानदार व वहां रहने वाले लोग मंगलवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इसके बाद छाेटागोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के बैनर तले लोगों ने ग्रामसभा किये बिना सड़क बनाने पर डीसी के सामने आपत्ति जतायी. इस पर डीसी ने बताया कि आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध अतिक्रमण है, जहां तक फोर ले बनाने की बात है, तो सरकार से योजना पारित है. इस कारण निर्धारित जगह पर पारित योजना बनेगी.
साथ ही डीसी ने कहा कि फोर लेन के लिए आवास बोर्ड या लीज में जरूरी जमीन बिना भेदभाव के लिया जायेगा. इसके अलावा किसी को कोई आपत्ति होने पर आपत्ति का निराकरण किया जायेगा. इस पर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे लोग फोरलेन या फ्लाई ओवर बनाने जाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास प्रोजेक्ट के नाम पर बड़ी संख्या में दुकानदार प्रभावित होगा.
साथ ही इससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जम्मी भास्कर, गोल्डी तिवारी, संजय सिंह, सुनील शाह, संजय गुप्ता, पवन वर्मा, चंदन पांडेय, अभय कुमार सिंह, पंकज कुमार, संतोष कुमार राय, प्रदीप कुमार सिंह बजरंग आदि मौजूद थे.