शहर पहुंचे सीएम, बेटे का जन्मदिन मनाया
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शाम करीब छह बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व अन्य पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंंह बंटी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शाम करीब छह बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व अन्य पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंंह बंटी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे एग्रिको स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बेटे ललित दास का जन्मदिन मनाया. बेटे ने जन्मदिन का केक काटा और माता-पिता का आर्शीवाद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा परिवार के सभी लोग मौजूद थे. ललित दास ने सभी का आर्शीवाद लिया.
सीएम से मिले टाटा मोटर्स के प्लांट हेड. मुख्यमंत्री रघुवर दास से टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने भी मुलाकात की. उन्होंने प्लांट हेड से कंपनी मेें बीते दिनों हुई घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री व प्लांट हेड के बीच आधे घंटे तक बात हुई. मुख्यमंत्री बुधवार को रांची रवाना होंगे. शाम को सूर्य मंदिर में लोगों से मुलाकात की.