पटरा लेन-देन को लेकर पड़ोसी से मारपीट, 4 घायल
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा निवासी कृष्णा शर्मा और उनके पड़ोसी अशोक सिंह के बीच पटरा लेन-देन को लेकर मारपीट हो गयी. लाठी डंडा से मारपीट के अलावा फायरिंग की बात भी सामने आयी है. मारपीट के दौरान अशोक सिंह, उमेश्वर शर्मा, कृष्णा शर्मा और मालती देवी घायल हो गये.घटना के संबंध में दोनों पक्ष […]
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा निवासी कृष्णा शर्मा और उनके पड़ोसी अशोक सिंह के बीच पटरा लेन-देन को लेकर मारपीट हो गयी. लाठी डंडा से मारपीट के अलावा फायरिंग की बात भी सामने आयी है. मारपीट के दौरान अशोक सिंह, उमेश्वर शर्मा, कृष्णा शर्मा और मालती देवी घायल हो गये.घटना के संबंध में दोनों पक्ष ने परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
”पटरा लेन देन के विवाद को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई है. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. पुलिस ने चार लोगों का इलाज एमजीएम में करवाया है. फायरिंग वाली बात गलत है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-शंकर ठाकुर,थाना प्रभारी,परसुडीह.