जमशेदपुर: पेट्राेलियम कंपनियाें ने पायलट प्राेजेक्ट के तहत जमशेदपुर के 43 पेट्राेल पंपाें का चयन किया है. जिनमें पहली मई से हर दिन रात बारह बजे से रेट में बदलाव हाेगा. इन 43 पंपाें में जमशेदपुर अक्षेस, मानगाे अक्षेस व जुगसलाई नगर पालिका की सीमा में आनेवाले पंपाें काे शामिल किया गया है. परसुडीह, सुंदरनगर, गाेविंदपुर, हुरलुंग आैर आदित्यपुर काे इस पायलट प्राेजेक्ट में शामिल नहीं किया गया है. पेट्राेलियम मंत्रालय की टीमाें ने दाे दिनाें में उन सभी पंपाें का दाैरा कर एक रिपाेर्ट तैयार कर ली है, जिनमें 1 मई से पायलट प्राेजेक्ट के तहत डेली डाइनामिक प्राइसिंग के तहत रेट बदले जायेंगे.
इसके लिए इंडियन अॉयल के 15 पंपाें काे चुना गया है, जिनमें 12 अॉटाेमेटेड हैं. भारत पेट्राेलियम के 14 पंप हैं, सभी अॉटाेमेटेड हैं. हिंदुस्तान पेट्राेलियम के 14 पंप पायलट प्राेजेक्ट में हैं, इनमें मात्र तीन पंप ही अॉटाेमेटेड हैं. पेट्राेलियम विभाग से आयी इंजीनियराें की टीम ने बताया कि दिसंबर 2017 तक शहर के सभी पेट्राेल पंपाें में नयी मशीनें लगा दी जायेंगी.
नयी मशीन अॉटाेमेशन युक्त हाेंगे, जिनका सीधा नियंत्रण कंपनी के डिपाे-मुख्यालय से हाेगा. रात बारह बजे जब रेट में बदलाव हाेगा, ताे पेट्राेल पंप स्तर से इसे नहीं बदलना पड़ेगा. जमशेदपुर के सभी पेट्राेल पंपाें मालिकाें काे एलइडी डिस्पले सिस्टम लगाना हाेगा, जिस पर पुराना आैर नये रेट डिस्पले हाेगा, ताकि उपभाेक्ता काे किसी तरह की काेई कंफ्यूजन नहीं हाे.
शुरुआती दिनाें में कुछ परेशानी जरूर होगी. कंपनी अधिकारियाें से रेट का समय सुनिश्चित करने आैर हर हाल में रात 12 बजे से लागू करने का आग्रह किया गया है. .
राजीव कुमार सिंह, प्रमुख, जमशेदपुर पेट्राेल-डीजल एसाेसिएशन