टीसी लेने पहुंची महिला से मारपीट-छेड़खानी

जमशेदपुर. एलएफएस स्कूल में बच्चे की टीसी लेने गयी महिला और उसके पति से मारपीट की गयी. इस दौरान महिला से छेड़खानी व पति के जेब से दो हजार रुपये भी चोरी कर लिया गया. महिला नीतू सिंह के बयान पर स्कूल प्रबंधन के सावरा सेठ समेत अन्य चार के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 8:57 AM
जमशेदपुर. एलएफएस स्कूल में बच्चे की टीसी लेने गयी महिला और उसके पति से मारपीट की गयी. इस दौरान महिला से छेड़खानी व पति के जेब से दो हजार रुपये भी चोरी कर लिया गया. महिला नीतू सिंह के बयान पर स्कूल प्रबंधन के सावरा सेठ समेत अन्य चार के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज मामले के मुताबिक 18 अप्रैल की सुबह आठ बजे नीतू बच्चे की टीसी लेने स्कूल गयी, तो वहां मौजूद लोगों ने तीन हजार रुपये मांगे. विरोध करने पर गाली-गलौज की.

नीतू स्कूल से घर गयी और जानकारी पति धीरज सिंह को दी. पति जब स्कूल जाकर पूछने लगे, तो मारपीट कर दो हजार रुपये चोरी कर लिया. वहीं दूसरे पक्ष से स्कूल के कर्मचारी संदीप चटर्जी ने धीरज कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक धीरज सिंह पर स्कूल में घुसकर कर्मचारियों से गाली-गलौज करने और महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने का केस दर्ज कराया गया है. साथ ही जाने के क्रम में धमकी देने का भी आरोप है. पुलिस दोनों पक्ष से दर्ज मामले की जांच कर रही है.